एसपी ने सुबह सुबह जनता से गुड मॉर्निंग किया

एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । गुड मॉर्निंग अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  ने नागरिको से संवाद स्थापित कर ‘गुड मॉर्निंग’ बोलकर उनका हाल-चाल जाना व साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में  (सुप्रभात/नमस्ते) मुहीम जनपद खीरी में लागू की गई। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने जनता के लोगों से संवाद स्थापित कर गुड मॉर्निंग बोलकर उनका हाल-चाल जाना व साइबर अपराध से बचाव के उपाय/टिप्स देकर लोगों को जागरूक किया । महत्वपूर्ण साइबर हेल्पलाइन नम्बर जैसे 155260 जो (अब 1930) के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर बताया गया कि आपके साथ कोई साइबर अपराध होने पर तत्काल इन नम्बरों पर कॉल करके जानकारी साझा करें व अपने संबंधित थाने पर जाकर सम्पर्क करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.