सुहानी मिडकान 2023 का आयोजन
एन.के .मिश्रा
लखीमपुर खीरी ।जेसीआई लखीमपुर खीरी (जेसीज) द्वारा, जेसीआई इंडिया मंडल-3 के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम “सुहानी मिडकॉन 2023” का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं वेस्ट बंगाल से जेसी परिवार के विभिन्न वर्तमान एवं पूर्व राष्ट्रीय/ मंडलीय तथा स्थानीय संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य सहभागिता करेंगे।
एलआरपी रोड स्थित होटल लैंड मार्क रॉयल में जेसी तुषार गर्ग, मीता गर्ग एवं शुभम टंडन के संयुक्त निर्देशन, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी राम मोहन गुप्त के मार्गदर्शन में 11जून 2023, रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जा रहे सुहानी मिडकॉन सम्मेलन में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह (धर्म पत्नी जिलाधिकारी खीरी) सम्मानित अतिथि के रूप में, मंडल अध्यक्ष जेसी अभिनव चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा पूर्व अधिशासी उपाध्यक्ष जेसी रवि प्रकाश गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में तथा उपस्थित रहेंगे। सुहानी मिडकॉन के उद्घाटन सत्र का सभापतित्व क्षेत्र सी के मंडल उपाध्यक्ष जेसी गौरव अरोड़ा तथा समापन सत्र का सभापतित्व जेसी गौरव मेहरोत्रा द्वारा किया जाएगा।
सुहानी मिडकॉन संयोजन के संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय संस्था के अध्यक्ष जेसी सौरभ गुप्त, मीडिया प्रभारी जेसी योगेश जोशी, कांफ्रेंस डायरेक्टर जेसी तुषार गर्ग एवं कांफ्रेंस एडवाइजर जेसी राम मोहन गुप्त ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जेसी संगठन के विभिन्न स्थानीय संगठनों की अब तक की गई विशिष्ट गतिविधियों एवं सर्वोत्तम कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित करना, सदस्यों के मध्य प्रतिभा विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कृत करना एवं जेसीआई इंडिया और मंडल की आगामी गतिविधियों एवं योजनाओं से सभी को सुपरिचित करना है।
11 जून, रविवार को दिवस पर्यंत चलने वाली सुहानी मिडकॉन में मंडलीय दिशानिर्देशानुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है जिनमें प्रभावी भाषण, संक्षिप्त वीडियो, जेसी आई क्विज, जनपद खीरी की ऐतिहासिक धरोहरों के संग सेल्फी, तोल मोल के बोल, अध्यायिक गतिविधियों को दर्शाती फोटो डिस्प्ले एवं बैनर डिस्प्ले आदि प्रमुख हैं। सुहानी मिडकॉन के दौरान जेसीआई इंडिया मंडल तीन के चार क्षेत्रों रीजन ए, बी, सी एवं डी के मंडल उपाध्यक्षों जेसी जगन्नाथ दास, विशाल धूना, गौरव अरोड़ा एवं गौरव मेहरोत्रा तथा विभिन्न कार्य क्षेत्रों के मंडल निदेशकों व समन्वयकों द्वारा अपनी पूर्व घोषित विभिन्न पुरस्कारों एवम मान्यताओं का वितरण किया जाएगा। इसी के साथ स्थानीय जेसीआई संगठन द्वारा सम्मेलन में सहभागिता हेतु पूर्व प्रसारित पुरस्कारों, विभिन्न मान्यताओं और स्मृति चिन्हों के वितरण के साथ साथसुहानी मिडकॉन सम्मेलन के अवार्ड्स का वितरण भी किया जाएगा।सुहानी मिडकॉन का आतिथ्य कर रहे स्थानीय संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी की संयोजन समिति द्वारा विगत एक माह से अनवरत तैयारियां की जा रहीं है और आयोजन को विशेष यादगार रूप देने के लिए जेसी परिवार बढ़ चढ़ कर सहयोग और प्रयास कर रहा है। इस हेतु समस्त सहभागियों के लिए उपयोगी आकर्षक किट, सुस्वादु भोज जलपान, स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनपद खीरी की धरोहरों की चित्र मई प्रस्तुति आदि की व्यवस्था की गई है। ज्ञातव्य है कि सर्वथा प्रथम बार मिडकॉन के दौरान भारी संख्या में जेसीआई इंडिया मंडल तीन के पूर्व मंडलाध्यक्षों, मंडलीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न स्थानीय संगठनों के अध्यक्षों की उपस्थिति व सक्रिय सहभागिता रहेगी।
सुहानी मिडकॉन के एक दिवस पूर्व अर्थात 10 जून शनिवार को जेसी आई लखीमपुर खीरी एवं जेसी आई बिसवां एलीट के आतिथ्य में जेसी आई इण्डिया मंडल तीन के संचालक मंडल की तृतीय मंडलीय संचालक मंडल सभा का भी आयोजन संपन्न होगा।
सुहानी मिडकॉन हेतु आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय अध्याय अध्यक्ष जेसी सौरभ गुप्ता, सम्मेलन निदेशक तुषार गर्ग, सम्मेलन सह निदेशक मीता गर्ग एवं शुभम टंडन, सम्मेलन परामर्शदाता जेसी राम मोहन गुप्त, मीडिया प्रभारी योगेश जोशी, निवर्तमान अध्यक्ष कनिष्क बरनवाल, सचिव कुमार उत्कर्ष, जेसीरेट शाखा चेयरपर्सन जेसी पूजा पुरी आदि उपस्थित रहे।