नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय मोटा अनाज मेला और प्रदर्शनी आज
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक दिवसीय मोटा अनाज मेला और प्रदर्शनी आज । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार लखीमपुर खीरी मेंमोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने और इसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। विदेशों में श्रीअन्न उत्पाद को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श होगा। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सदर विधायक योगेश वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव में मोटे अनाज को बढ़ावा देने और इसके विज्ञापन पर जोर दिया जाएगा। मोटे अनाज के उत्पादों के मूल्य संवर्धन से महिलाओं और युवाओं को अपने लघु उद्योग स्थापित करने और इस प्रकार बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर विकसित करने में सुविधा मिलेगी।