सांकेतिक चित्र

 कार व बाइक में टक्कर एक की मौत

एन.के.मिश्रा

लखीमपुर खीरी।थाना शारदा नगर क्षेत्र के सनमानीपुरवा गन्ना सेंटर के पास कार मोटरसाइकिल में भीषण सड़क हादसा हो गया।  बाइक सवार शिवशंकर पुत्र शारदा उम्र 45 निवासी उमरिया अपने भतीजे श्रीराम पुत्र भजन लाल उम्र 42 वर्ष के साथ शारदा नगर जा रहे थे। रास्ते में सनमानीपुरवा गन्ना सेंटर के पास मोटरसाईकिल डिजायर कार यूपी 14 – 8220 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमें श्रीराम की हालात गंभीर बनी हुई है।   सूचना पाकर थाना शारदा नगर के प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी  घटना स्थल पर पहुंचे और घायलो को इलाज के लिए थाने की अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया ।जहां जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही श्रीराम पुत्र भजन लाल 42 वर्ष की मृत्यु हो गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.