दुधवा टाइगर रिजर्व में फिर मिला नर बाघ का शव

एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया की मैलानी रेंज  बीट 38 कक्ष 9 में स्थित कुकुर गढ़ा ताल में नर बाघ का आज सुबह शव मिला। फील्ड डाइरेक्टर बी प्रभाकर ने भी इसकी पुष्टि की। एफडी वन अधिकारियों के साथ मौके पर गए। पशु चिकित्सक डॉ दया शंकर ने बताया कि बाघ की मृत्यु 4 या 5 दिन पहले आपसी संघर्ष से हुई है। मृत बाघ के सब अंग, दांत व नाखून सुरक्षित हैं। पीएम के लिए बाघ का शव आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।


6 जून को भी तेंदुए का शव मिला था। एक हफ्ते में यह तीसरी मौत है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमन्त्री ने इन मौतों को संज्ञान में लिया है। उनके निर्देश पर  जांच के लिए वन मंत्री विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कुछ ही देर में लखीमपुर पहुंच रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.