बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोंडा। सुपरवाइजर की शिकायत सांसद से करते हुए फफक फफक कर रो पडी महिला।
क्षेत्र पंचायत की बैठक चल ही रही थी कि अचानक कुडासन की एक महिला जो अपने को जयभीम स्यंम सहायता समूह की बताते हुए रो रो कर कही कि बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सुनीता सिंह ने हमारे हस्ताक्षर रजिस्टर पर करवाने के बाद ड्राई राशन दाल व दलिया नहीं दिया। जिसके कारण गांव में राशन का वितरण आंगनबाडी के बच्चों व अन्य लाभार्थियों को नहीं दिया जा सका है। सांसद ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की जांच परियोजना निदेशक डीआरडीए/खंड विकास अधिकारी को सौंपी। वही इस प्रकरण पर गहरी नाराजगी जताते हुए आरोपी सुपरवाजर को निलंबित अथवा स्थानानतरण कराने का आशकवासन भी दिया। श्री सांसद ने इस प्रकरण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना में भष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं होगा। महिला को चुपकराते हुए पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर पीडित महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वही आरोपी सुपरवाजर के खिलाफ कडी कार्यवाई कराने का आश्वासन भी दिया।