10 शातिर अपराधियों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। थाना खीरी पुलिस ने गोवध कर मांस बेचने वाले गैंग के सदस्यों को गिरोह पंजीकृत किया है। साथ ही गिरोह के सरगना समेत दस लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। पूरे मामले पर खबर। 200 शब्द। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना गोला क्षेत्र के गांव बुड़वारा निवासी गैंग लीडर तौफीक खान का संगठित गिरोह है, जो प्रतिबंधित मांस का कारोबार करता है। पुलिस ने इस गैंग को पंजीकृत किया है। कोतवाली मोहम्मदी के गांव मोहम्मदपुर निवासी जिबराइल, शहजान, बाबू उर्फ स्टाप, नईम खां उर्फ छोटे, दानिश पुत्र बब्बू, शेर मोहम्मद और हारुन निवासी अमीरनगर गैंग के सदस्य हैं। गैंग लीडर समेत सभी 10 आरोपियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।