भाई ने भाई और पिता पर दर्ज कराया मुकदमा
पं.श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के सराय हर्रा गाँव के रहने वाले एक युवक ने अपने सगे भाई और पिता पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के सराय हर्रा गाँव निवासी बबलू पुत्र मिठाई लाल ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी को उसके भाई पंकज और पिता मिठाई लाल ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।