दो घरों से चोरों ने लाखों का सामान किया पार थाने पर पीड़ित ने दी तहरीर
पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या

नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है।इस घटना बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के रहने वाले युवक राहुल सिंह पुत्र उदयराज ने दी गई तहरीर में बताया कि उसके मौसा स्व ओमप्रकाश सिंह का मकान थाना क्षेत्र के ही जलालपुर गाँव के पूरे अर्जुन मजरे में बना हुआ है चूंकि मौसा का पूरा परिवार बाहर रहता है इसलिए घर की देखभाल का जिम्मेदारी उसीकी है। मंगलवार की शाम को उसे पता चला कि मौसा के मकान में चोरी हो गई है। जब वह मौके पर पंहुचा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था। राहुल ने बताया कि इस घटना में चोर हजारों रूपये के फूल के बर्तन, दो हंडा, पानी का मोटर और छत का पंखा आदि चोरी कर ले गए हैं। इसी मकान में गांव के ही शक्ति सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह का भी सामान रखा था। उन्होंने भी दी गई तहरीर में बताया कि उनका भी लगभग 20 हजार रुपये का फूल का बर्तन, सोने की चेन, कान का टप्स आदि चुरा ले गए हैं। गांव के ही सालिगराम का कहना है कि उनके घर से भी ताला तोड़कर अज्ञात चोर गैस सिलेंडर, चूल्हा, पंप, पायल आदि सामान चुरा ले गए हैं।इन घटनाओं से लोगों में दहशत है इन घटनाओं के बाबत प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच कराई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.