मनकापुर विधायक रमापति ने किया क्षेत्र भ्रमण लोगों से पुछा कुशलक्षेम
आशू तिवारी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा (गोन्डा)। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुबे के पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने लोगों से मिलकर पुछी जनसमस्या निस्तारण का किया वादा गिनाई प्रदेश व केन्द्र सरकार की उपलब्धि लोग कर रहे सराहना।

मिली जानकारी अनुसार सुबे के पूर्व समाज कल्याण मंत्री व मनकापुर से भाजपा के वर्तमान विधायक रमापति शास्त्री ने कल्याणपुर गांव सहित तमाम जगहों पर जाकर आम जनमानस से मुलाकात कर लोगों की जहां समस्या की सुनवाई की वहीं जल्द निराकरण का आश्वासन भी दीया इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धि को बताकर लोगों जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने तथा घर घर पहुंचाने की भी अपील किया मौके पर स्थानीय भाजपा नेता आलोक तिवारी कपूरचंद निषाद बाबूराम निषाद कमलासरन तिवारी व पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे उर्फ नन्के मुन्ना नगर महामंत्री राहुल तिवारी धीरज कोमल सहित तमाम महिला पुरुष व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.