मंगलवार को जिले मे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।मुख्यमंत्री आगमन पर प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया है।

मंगलवार को मुख्य मंत्री के जिले में आगमन को लेकर डीएम डाक्टर उज्ज्वल कुमार व एसपी आकश तोमर ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं विकास भवन का निरीक्षण किया है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने दौरा के दौरान निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति के बारे में निरीक्षण कर जानकारी करने के बाद विकास भवन स्थित सभागार में विकास कार्यो के सम्बन्ध मे जानकारी एवं समीक्षा करेंगे। उसके उपरांत बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

बुधवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के मेले को लेकर तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मन्दिर पहुंचकर मेले की तैयारियो की जानकारी हासिल करेगे।मां पाटेश्वरी देवीपाटन में चैत्र नवरात्र मे शुरू होने वाला मेला पूरे एक माह चलता है।
