वूमेन पावरलाइन-1090 के शुभंकर के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार व आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु जनपद खीरी में मिशन शक्ति टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स खीरी में मिशन शक्ति टीम की जागरुकता रैली का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर शुभंकर वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान एसपी द्वारा महिलाओ की सुरक्षा के दृष्टिगत महिलाओ की सहायता एवं सशक्तिकरण के लिये हेल्पलाइन नंबर 1090 के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया एवं वीमेन पावर हेल्पलाइन द्वारा महिलाओ की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए उनकी समस्या के समाधान एवं संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गयी। अतः महिलाओ के साथ स्वयं या किसी अन्य महिला के साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में महिला या अन्य कोई भी 1090 हेल्पलाइन नंबर पर सूचित कर सकता है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर , प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं एंटी रोमियो टीम मौजूद रहे।
शुभंकर जागरूकता रैली रिजर्व पुलिस लाइन्स से रवाना होकर कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, मिश्राना, उच्च प्राथमिक विद्यालय मिदनिया, महेवागंज, थाना खीरी क्षेत्रांतर्गत केशर पहलवान इंटर कॉलेज, कस्बा खीरी, थाना फरधान क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक विद्यालय मन्यौरा एवं थाना गोला क्षेत्रांतर्गत पंचायतघर ग्राम जलालपुर पर समाप्त हुई। जिनका संचालन संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निर्देशन में व संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम/डायल 112 द्वारा सभी स्थानो पर बालिकाओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए स्लोगन “मोबाइल हाथ में 1090 साथ में” के साथ करते हुए किया गया।