1090 पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

एन.के.मिश्रा
 लखीमपुर खीरी। भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में 1090 की लखनऊ टीम तथा लखीमपुर महिला पुलिस थाना, कोतवाली पुलिस ने महाविद्यालय की एन एस एस , एन सी सी ,रोवर्स रेंजर्स  तथा अन्य छात्राओं के साथ एक विचार गोष्ठी व संवाद  किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर  वीणा गोपाल मिश्रा ने किया । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विमलेश द्वारा किया गया। महिला आरक्षी प्राची द्विवेदी ने छात्राओं के साथ चुप्पी तोड़ो कुछ तो बोलो पर संवाद स्थापित किया। लखनऊ की 1090 की टीम के संयोजक श्री आकाश अवस्थी ने भी छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया तथा संवाद स्थापित किया। छात्रा आयुषी मुस्कान एवं प्रियांशी को उत्कृष्ट संवाद स्थापित करने के लिए1090 टीम की तरफ़ से पुरस्कृत किया गया साथ ही टीम ने महाविद्यालय की प्राचार्य तथा सम्मानित शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत किया । महिला पुलिस थाना के इंस्पेक्टर श्रीमती शकुन्तला उपाध्याय ने महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए तुलसी सभागार में उपस्थित सभी महिलाओं और छात्राओं से कहा कि महिला दिवस नारी शक्ति को प्रदर्शित करता है और1090 नारी शक्ति को मज़बूती देता है ।महिलाएँ अपने डर को ख़त्म करें और अपनी सुनहरे भविष्य का निर्माण स्वयं करें । अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफ़ेसर वीणा गोपाल मिश्रा ने बोलती हुई औरतें कितना खटकती है न .. की पंक्तियों से समाज में महिलाओं की दिशा   एवं दशा पर प्रकाश डालते हुए समस्त छात्राओं को प्रेरित किया है ताकि समाज में अपनी प्रति किसी भी हिंसा ,दुर्व्यवहार एवं शोषण के ख़िलाफ़ निडर होकर लड़ सके। आभार प्रदर्शन डॉक्टर शशि प्रभा वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर पी आर वी की समस्त स्टाफ़, महिला थाना की समस्त स्टाफ़ ,कोतवाली स्टाफ , थाना इंचार्ज मिश्राना से साधना यादव तथा महाविद्यालय की समस्त सम्मानित शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित हुईं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.