ज्ञान प्रकाश मिश्रा/एसपी सिंह


करनैलगंज(गोंडा)। पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश दिया। कन्हैया लाल इंटर कालेज करनैलगंज की एनसीसी इकाई द्वारा पुनीत सागर अभियान चलाया गया। मेजर राजाराम के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने एक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

रैली को प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से हुजूरपुर मोड़, अस्पताल तिराहा होते हुए सरयू नदी कटरा घाट पहुंची। जहां पर कैडेटों ने नदी तट की साफ सफाई करते हुए स्लोगन पढ़कर नदी,झील, तालाब एंव सागर की स्वच्छता का संदेश दिया। मेजर राजाराम ने बताया कि नदियां पृथ्वी की जीवन रेखा हैं।

स्थल के साथ साथ तालाब,पोखर, झील ,नदी, सागर सभी जल श्रोतों को हमें स्वच्छ रखना चाहिए जिससे हम पर्यावरण प्रदूषण और उससे जनित विभिन्न संकट से बच सकते हैं। आज इसकी बहुत बड़ी जरूरत है। कार्यक्रम में सीनियर दिवाकर गोस्वामी, तुफैल अहमद, लवकुश सिंह, अनुज मिश्र,रत्नेश मिश्र,पंकज गोस्वामी के साथ ही साथ शिक्षक आरडी सिंह, राकेश वर्मा, टीएन द्विवेदी, ओपी द्विवेदी, एनबी सिंह, चक्रपाणि पाण्डेय, राकेश सिंह आदि रहे।

वहीं दूसरी तरफ सरयू डिग्री कॉलेज के एनसीसी कंपनी द्वारा भी कटरा घाट स्थित सरयू तट पर साफ सफाई किया गया। जिसमें 30 एसडब्लू 36 एसडी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इसके
उपारांत नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सहयोग से कुंतलों गिला व सूखा कचरे का निष्पादन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह ने जन जागरूकता के रैली रवाना किया। प्राचार्य ने लोगों से अपील किया कि किसी भी नदी‌‌, पोखरे और तालाब में कोई कूड़ा कचरा न डाले और भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को सजग करें।

कार्यक्रम का नेतृत्व एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर बृजेश प्रताप सिंह, अंडर ऑफिसर सिद्धार्थ,अंडर ऑफिसर धन कुमार यादव, अंडर ऑफिसर आदित्य श्रीवास्तव, अंडर ऑफिसर अंशिका सिंह, अंडर ऑफिसर निवेदिता सिंह आदि कैडेट्स मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.