ज्ञान प्रकाश मिश्रा/एसपी सिंह
करनैलगंज(गोंडा) शनिवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नवागत मुख्य विकास अधिकारी एम अरुमौली व उप जिलाधिकारी हीरालाल ने संयुक्त रूप से जन शिकायतों को सुना। तहसील करनैलगंज में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन करके एक सप्ताह के भीतर निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ विनय सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, चारो नायब तहसीलदार, चारों थाना प्रभारी, खंड विकास अधिकारी तथा सभी सीडीपीओ, खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।