प्रदेश संगठन के आवाहन पर गोंडा में शिक्षामित्रों ने धरना-प्रदर्शन कर 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा

राम नरायन जायसवाल जिला संवाददाता गोंडा

गोण्डा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा आयोजित प्रदेश संगठन के आवाहन पर प्रदेश के समस्त जनपदों में अपने नीम मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया सौंपा ज्ञापन आपको बताते चलें कि नए साल 2023 प्रवेश करते हुए।

भीषण ठंडी शीतलहर हाड़ कपा देने वाले मौसम के बावजूद। जनपद के शिक्षामित्रों ने सम्मान बचाओ अभियान के तहत डीएम कार्यालय के पास जिला पंचायत टीन शेड में एकत्रित होकर जनसभा कर तत्पश्चात जिलाधिकारी गोण्डा के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सहित बेसिक शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व महानिदेशक लखनऊ को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है।

शिक्षामित्र संगठनो की प्रमुख मांगे


1:सभी शिक्षामित्रों को शिक्षक के पदो पर समायोजित किया जाए। दो मांग,

2:जब तक समायोजन न हो तब तक के लिए 12 माह 62 वर्ष सम्मानजनक वेतन दिया जाय।
3: नियमावली में संशोधित करते हुए शिक्षक के पद पर सभी शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाए ।

4: नई शिक्षा नीति मे शिक्षा मित्रों को सम्मिलित करते हुए भविष्य सुरक्षित किया जाए। जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में जिलेभर के शिक्षामित्र एकत्र होकर अपनी आवाज की बुलंद अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।

इस मौके पर जिले के बा ब्लॉक के पदाधिकारी शिक्षामित्र सुनील कुमार सिंह, शिवमूर्ति पांडे, राजेंद्र प्रसाद पांडे अभिमन्यु मिश्रा, मनोज कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, फिरोज अहमद, हनुमंत तिवारी, सरवन कुमार शुक्ला महिला शिक्षामित्र भी मौजूद रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.