जागरुकता की पुलिस पाठशाला
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। शासन की मंशा के अनुरुप प्रत्येक थानें में साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया जा रहा है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद खीरी के समस्त थानों पर ‘’साइबर हेल्प डेस्क’’ का गठन किया गया है। साइबर हेल्प डेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा पुलिस लाईन खीरी में जनपद खीरी के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ-साथ साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों को होने वाले साइबर क्राइम व उसकी रोकथाम जैसे-आवेदक के पास एटीएम होते हुए व बिना कोई जानकारी शेयर किये आवेदक के खाते से पैसा निकल जाने पर की जाने वाली कार्यवाही 1- आवेदक से पास बुक, स्टेटमेंट मंगवाये जिसमें एटीएम WDL लिखा हुआ आता है 2- आवेदक के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत किया जाये 3- विवेचक द्वारा आवेदक से (जिस ब्रान्च में आवेदक का खाता है) अभियोग की प्रति संलग्न कर डिस्प्यूट फार्म भराकर बैंक मैनेजक के समक्ष जमा करवाया जाये (डिस्प्यूट फार्म से बैंक के द्वारा जांच की जाती है और वादी की गलती न होने पर पैसा वापस किया जाता है) 4-विवेचक द्वारा आवेदक का खाता जिस बैंक मे हो उस बैंक से सीसीटीवी फूटेज लेना 5- सीसीटीवी फूटेज के आधार पर सुरागरसी/पतारसी करना आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थानों के ‘’साइबर हेल्प डेस्क’’ पर नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।