आर्य कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने झंडा दिवस के उपलक्ष में रैली निकाली
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।भगवान दीन आर्य कन्या महाविद्यालय में झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में एन सी सी कैडेट्स ने एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट सविता के निर्देशन में रैली निकालकर शहीदों के परिवार वालों के लिए धनराशि एकत्रित की। प्राचार्य डॉ वीणा गोपाल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय से रवाना किया। देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली महाविद्यालय से निकलकर सदर बाजार तक गई।प्राचार्य ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा की जिनके कंधे पर राष्ट्र का भार है उन शहीदों के परिवारों के लिए अधिक से अधिक धनराशि एकत्रित करें । महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने भी शहीदों के परिवारों के लिए दान दिया।जमा धनराशि प्राचार्य द्वारा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पास जमा करा दी गई। रैली में महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।