अटल स्मृति पार्क का निरीक्षण
एन.के.मिश्रा
सिंगाही, लखीमपुर खीरी। नगर पंचायत की और से मेला मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क का विधायक शशांक वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने कई सड़कों का शिलान्यास किया।बैठक में विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि इस पार्क के लिए वे मुख्यमंत्री तक संवाद करते रहते हैं। इस क्षेत्र में ऐसे पार्क की बहुत जरूरत थी जहां बच्चे, बूढ़े, महिलाएं कुछ देर अपना समय बिताने के साथ मन को हल्का कर सकें। अटल मनरेगा पार्क में बच्चों के साथ युवा खेलकूद कर सकते है, इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र व संचालन दीपक गुप्ता ने किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, सुनील बत्रा, राजेश गुप्ता, जोगेंद्र शाक्य, राहुल गुप्ता सहित अनेक कस्बेवासी उपस्थित रहे
*अटल जी की मूर्ति की स्थापना का अभी भी इंतजार* क़स्बे के मेला मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल पार्क शुरू किया गया है इस पार्क को शिलान्यास कर शुरू कर दिया गया है। लेकिन जिस शख्सियत के नाम पर पार्क बनाया गया। उनकी मूर्ति की स्थापना का अभी भी इंतजार है।