आडियो जिंगल एवं कैनोपी से वोटर पंजीकरण के लिए चलेगा जागरूकता कार्यक्रम
डीएम ने की आडियो जिंगल एवं कैनोपी की लांचिंग
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र लखनऊ द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर खीरी ज़िले में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में स्वीप योजना के तहत आडियो जिंगल एवं कैनोपी तैयार करायी गयी।
शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में आडियो जिंगल एवं कैनोपी के लांचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने किया, जो निरन्तर 08 दिसंबर 2022 तक रहेगी। शुभारम्भ के समय एडीएम/डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, एएसडीएम/एडीईओ रत्नाकर मिश्र एवं जिला निर्वाचन कार्यालय सभी कर्मचारी मौजूद रहें।
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील सदर परिसर, नगर पालिका परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर में आडियो जिंगल एवं कैनोपी लगायी जा रही, जहॉ पर एक भिज्ञ कर्मचारी भी तैनात रहेंगे जिसके माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जायेगा, जिन स्थानो पर कैनोपी लगाई है, वहॉ से प्रतिदिन वितरित/प्राप्त होने वाले फार्मो का विवरण भी प्राप्त किया जाय। इसके माध्यम से समस्त जन सामान्य को जागरूक भी किया जायेगा कि जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष हो रही है या हो चुकी है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में फार्म-6 भरकर सम्मिलित करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त समस्त नगरीय निकाय, तहसील, रेलवे स्टेशन रोडवेज, बस स्टेशन आदि में प्रतिदिन जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।