‘गोण्डा।।मिशन शक्ति अभियान’ व ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत प्रभावी व सशक्त पैरवी से दहेज हत्या के आरोपी को हुई आजीवन कारावास व ₹10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सजा

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ व ‘मिशन शक्ति’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप दहेज हत्या के आरोपी अभियुक्तो को आजीवन कारावास व रु0 10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।

          थाना मोतीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अभियुक्तगण 01. दुर्गेश पाण्डेय 02. मालिकराम पाण्डेय 03. श्रीमती प्रभावती ने दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया था। जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना मोतीगंज के पैरोकार महिला आरक्षी सारिका यादव के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तो को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोंडा ने आजीवन कारावास व ₹10,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अभियुक्तगण का नाम पता

  1. दुर्गेश पाण्डेय पुत्र मालिक राम पाण्डेय निवासी तेंदुआ भगत थाना मोतीगंज जनपद गोंडा।
  2. मालिकराम पाण्डेय पुत्र रामलखन पाण्डेय निवासी तेंदुआ भगत थाना मोतीगंज जनपद गोंडा।
  3. श्रीमती प्रभावती पत्नी मालिकराम पाण्डेय निवासी तेंदुआ भगत थाना मोतीगंज जनपद गोंडा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.