डीएम ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी

राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत क्रय संस्था पीसीयू द्वारा संचालित किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड राजकीय धान क्रय केंद्र महादेवा एवं राजकीय धान क्रय केंद्र मुजेहना का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर बाटमाप की जानकारी, स्टॉक रजिस्टर, खरीद रजिस्टर, किसान पंजीकरण रजिस्टर, तथा अन्य सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। धान क्रय केंद्रों कर आये हुए किसानों से जिलाधिकारी ने वार्ता कर धान खरीद एवं भुगतान तथा वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।


                 जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित धान क्रय केंद्र के सचिव एवं अन्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी दशा में वापस ना किया जाए तथा केंद्र पर उनके बैठने की व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं तैयार रखें, ताकि धान विक्रय करने वाले किसानों को क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा वहां पर उपस्थित केंद्र प्रभारी एवं सचिव को निर्देश दिए हैं कि लक्ष्य के सापेक्ष् प्रतिशत धान खरीद करना सुनिश्चित करें।   

        इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, खंड विकास अधिकारी मुजेहना विकास मिश्र, थानाध्यक्ष धानेपुर, संबंधित धान क्रय केंद्र सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.