भट्टा स्वामी से ₹ 999999 की ठगी                       

एन.के.मिश्रा

गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर खीरी।अपने को एसएसबी का सेनानायक बताकर एक भट्ठा स्वामी से 99999 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। भट्ठा स्वामी की तहरीर पर नायक रनदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खम्हौल निवासी हबीबुर्रहमान का गांव के पास ही रहमान ईट उद्योग के नाम से ईंट भट्ठा है। उनका कहना है कि 3 नवंबर को उनके फोन पर कॉल आई, बोलने वाले ने बताया कि वह एसएसबी का सेनानायक रनजीत सिंह बोल रहा है। केंद्रीय कार्यालय के लिए 10,000 ईटों की जरूरत है। भेज दीजिए वहीं पर भुगतान दे दिया जाएगा। हबीबुर्रहमान ने ट्रैक्टर ट्राली से भिजवा दी, पर वह नहीं मिला तो उससे फोन से संपर्क किया गया। रनजीत सिंह ने कहा कि भुगतान अकाउंट में करेगा तो उन्होंने अपना अकाउंट नंबर देना चाहा  हबीबुर्रहमान का कहना है कि उसने कहा कि वह खाते में नहीं फोन पे से भुगतान देगा। तब उन्होंने अपने बेटे का नंबर दिया। तभी उनके बेटे के फोन पर एक रुपए भेजा और फिर बेटे से 2 रुपए भेजने को कहा उसने भेज दिया और कहा कि वह 68000 अभी डाल रहे है। इससे पहले सरकारी नियम के तहत रुपए भेजो उनके बेटे ने पहले 30 हजार रुपए फोन पे कर दिए। उसके बाद 38 हजार रुपए भेजे फिर 31999 मांग लिया। बेटे ने समझा कि यह उसके पिता के जानने वाले हैं। इसीलिए रुपया भेज दिया, फिर रनदीप सिंह ने कहा अब आपके खाते में रुपए भेजे जाएंगे इसके लिए आपको अपना खाता मेंटेन करने के लिए 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने नायक रनदीप सिंह एसएसबी कार्यालय का नाम पता अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.