ट्रेन में फंसी बाइक ब मुश्किल निकाली गई

एन.के.मिश्रा
 लखीमपुर खीरी। ओयल स्टेशन से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक  पुरुष और महिला के द्वारा एक मोटरसाइकिल पटरी पार करने समय आती हुई ट्रेन को देखकर बेरिनपुरवा  क्रासिंग से मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। 

मोटरसाइकिल ट्रेन  में फस गई जिससे ट्रेन पलटने में बाल बाल बची ।बहुत जद्दोजहद के बाद क्षेत्रीय नागरिकों/ पुलिस  द्वारा  क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल बाहर निकाली गई।  ट्रेन एक घंटा विलंब से पास हुई ।मौके से मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.