ज्ञान प्रकाश मिश्रा/एसपी सिंह
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी चचरी अंतर्गत ग्राम गुमदहा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना ग्राम गुमदहा के मजरा वैदपुर की है। यहां के निवासी निवासी अमरेश कुमार मिश्रा की पुत्र बधू प्रियंका 30 वर्ष पत्नी अनूप कुमार मिश्रा की संदिग्ध परिस्थित मे मौत हो गयी। प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अब तक परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रियंका मिश्रा अचानक घर में ही बेहोश हो गई। जिसे करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 व कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। मामले में प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।