बी.के.ओझा
मनकापुर, गोण्डा ।कोतवाली पुलिस ने याता-यात जागरुकता अभियान के तहत पुलिस ने तीस दो पहिया व चार पहिया वाहनो से—-सम्मन शुल्क वसूल करते हुए जागरुक किया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में दतौली चौकी अंतर्गत चीनी मिल रोड पर छः वाहन से1750रुपया,चौकी मछली बाजार से बीस वाहन से 2250रुपये,जिगना चौकी से चार वाहन से2500रुपया,गुमटी चौराहा से बाईस वाहन से 22000रुपये सम्मन शुल्क वसूल करते हुए वाहन चालको से अपील किया कि सीट बेल्ट, हेलमेट व चार पहिया वाहनो पर रिफलेक्टर लगाना चाहिए।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमारराय ने कहा कि क्षेत्र के51दो पहिया व चार पहिया वाहनो 54500रुपया सम्मन शुल्क वसूला गया और एक वाहन सीज किया गया।