प्रेमिका ने देवर के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या
सप्ताह भीतर पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का किया खुलासा
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। थाना धानेपुर में हुई सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर पुलिस ने प्रेमी की हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका व साथी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।बीते 10 नवम्बर को थानाक्षेत्र के रामसमुझ के बाग में एक लड़के का शव मिला था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था व मृतक सुनील कुमार की माँ कुसुमा देवी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की थी।जिसके बाद पुलिस टीम ने सोमवार को हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका व उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के खुलासे में जो तथ्य खुलकर सामने आया चौंकाने वाला था।जिसमे पता चला कि थाना मोतीगंज क्षेत्र के सहजौरा निवासी पूनम पत्नी संतोष से मृतक का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था।एक तरफ जहां पूनम लोकलाज के भय से अपने प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाह रही थी वहीं प्रेमी द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था।जिससे तंग आकर बीते 07 नवम्बर को पूनम ने अपने देवर आशीष के साथ मिलकर प्रेमी सुनील कुमार को मेहनवन हनुमान गढ़ी मंदिर के नजदीक नहर पुलिया पर बुलाकर एक अन्य साथी विकास उर्फ आकाश की मदद से सुनसान जगह बंजारन डीह के पास गला दबाकर प्रेमी की हत्या कर शव गन्ने के खेत मे फेंक दिया।तीसरे दिन शव को छिपाने के लिए बोलेरो से मृतक के शव को गन्ने के खेत से अलग ले जाकर हत्या को आत्महत्या की घटना दिखाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल होने पर शव बगीचे में रखकर फरार हो गए।
पुलिस ने प्रेमिका महिला पूनम व आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि तीसरे अभियुक्त विकास उर्फ आकाश की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगाई गई हैं।
