सांकेतिक चित्र

अपर पुलिस महानिदेशक में तैनात बता रहे              फर्जी आरक्षी ने महिला आरक्षी से ₹ 8 लाख ठगे

एन.के.मिश्रा
 लखीमपुर खीरी।  मितौली थाने में तैनात महिला आरक्षी से प्लाट खरीदवाने के नाम पर आठ लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। महिला आरक्षी ने थाने में तहरीर दी है।कई दिनों तक मुकदमा दर्ज न करने पर आईजी लखनऊ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एसओ सुनीत कुमार को आरोपी की गिफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम  दिया है। मितौली थाने में तैनात आरक्षी गायत्री वर्मा ने तहरीर में बताया कुछ महीने पहले उसके मोबाइल पर कॉल आई कॉलर द्वारा अपना परिचय देते हुए बताया कि वह राजन वर्मा पुत्र वीरेंद्र पाल वर्मा थाना कोतवाली सदर के गढ़ी मिदनिया का निवासी है। वह पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनात है। और खुद को सीओ का भांजा भी बताया। इसके बाद लखनऊ के जानकीपुरम अटल बिहारी में प्लाट खरीदने के लिए नजदीकी पुलिसकर्मियों को फ्री होल्ड प्लाटिंग करने की बात कही।
आरोपी ने महिला आरक्षी गायत्री को भी प्लाट खरीदने के लिए राजी कर लिया लखनऊ जाकर प्लाट भी दिखाया।जिसकी कीमत अस्सी लाख रुपये बताई। मेम्बरशिप के नाम पर 8 लाख रूपये देने के लिए राजी कर लिया।
 महिला आरक्षी ने स्टेट बैंक मितौली से  बैंक लोन लेकर आरोपी के बताए गए खाते में 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने ना तो प्लाट की रजिस्ट्री करायी न ही रुपए वापस किए महिला आरक्षी ने रुपए वापस करने के लिए कहा तो आरोपी ने महिला आरक्षी को धमकाया। आरोप यह भी है की वह उसके सरकारी आवास पे अक्सर आया जाया करता था। जिसका फायदा उठाते हुए राजन उसके कमरे में आकर उसके मोबाइल से सिम निकाल कर गूगल पे के माध्यम से  सत्रह हजार रुपये निकाल लिए जिसमे मितौली थाना में ही तैनात आरक्षी सचिन व उत्तम पाल का भी सहयोग रहा। बताते हैं आरोपी पूर्व में श्रावस्ती की एक महिला से भी ठगी कर चुका है। ठगी का शिकार हुई आरक्षी गायत्री ने बताया राजन एक अपराधी प्रवत्ति का  व्यक्ति है जो पुलिस विभाग का कर्मी नही है। पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी करता है।मामला आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह तक पहुंचने पर दो आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। एसओ मितौली सुनीत कुमार को दो दिन में आरोपी की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम  दिया है।

एफआईआर दर्ज हो गयी है। आरक्षी उत्तमपाल व सचिन जिनसे ठग की नजदीकी थी को निलंबित कर दिया गया है। एसओ को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।अरुण कुमार सिंहअपर पुलिस अधीक्षक, खीरी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.