राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने पर ही रिपोर्ट दर्ज

एन.के.मिश्रा


लखीमपुर खीरी।रजागंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने के मामले में 13 लोगों के नामजद समेत 50- 60 अन्य के खिलाफ मार्ग अवरुद्ध कर लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने, अफरातफरी के साथ लोगों में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पांच अक्टूबर को गोला लखीमपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एनएच 730 पर हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर निवासी शिव कुमार पुत्र राम भजन ने अपने तमाम साथियों के सहयोग से यदुनाथ का शव रखकर ट्रैक्टर लगाकर हाईवे जाम कर दिया था। उनकी मांग थी कि मृतक यदुनाथ के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया था उसके बाद जाम समाप्त हुई थी।
चार अक्टूबर को जमुनाबाद कृषि फार्म की दिहाड़ी चौकीदार यदुनाथ को बाघ ने निवाला बना दिया था। कई घंटे बाद यदुनाथ का शव बरामद हो पाया था। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रजागंज के पास शव रोड पर रखकर जाम लगाई गई थी।
 उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने हैदराबाद थाना क्षेत्र के नारायनपुर निवासी शिवकुमार, गोला कोतवाली के द्वारिका गंज निवासी विनोद वर्मा, आशीष कुमार, वासुदेव, रमेश, विपिन, करनपुर थाना गोला निवासी दयाशंकर, बेलबूढी निवासी रामवृक्ष, हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर निवासी मटरू दीक्षित, लाल बहादुर, राम किशोर, राजेंद्र, गोला कोतवाली के ग्राम करनपुर निवासी पंडित आज्ञाराम समेत  अन्य लोगों के खिलाफ मार्ग अवरुद्ध कर दहशत पैदा करने और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.