सीआईटीयू से संबद्ध संगठनो ने दो दिवसीय धरने के पहले दिन धरना देकर सरकार की नीतिओ पर विरोध जताया 

राम नरायन जायसवाल

गोण्डा।सी आईटीयू से संबद्ध संगठन उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन  ( यूपीएमएसआरए ) इकाई गोंडा के सभी सदस्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों कर्मचारियों व फेडरेशनों के आवाहन पर 28 – 29 मार्च को दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के पहले दिन यूनियन कार्यालय पर धरना देकर सरकार की नीतिओ का विरोध जताया है। 

सीआईटीयू से संबंद्ध संगठनो ने यूनियन कार्यालय पर सोमवार को धरने पर रहे । धरने के साथ साथ एक जनसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें यूपीएमएसआरए के प्रदेश सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को बदल कर चार श्रम संहिता में बदल कर देश के कर्मचारियों और मजदूरों द्वारा कई वर्षो से संघर्ष करके हासिल किए गये सारे अधिकारों को छीन कर पूंजीपतियों के हित में कर दिया। कामरेड रवींद्र सिंह ने कहा कि एक तरफ मंहगाई बेरोजगारी चरम पर और न्यूनतम वेतनमान भी किसी कर्मचारी व मजदूर को नहीं मिल रहा है। यूपीएमएसआरए गोंडा इकाई के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि सेल्स प्रमोशन इंपलाईज एक्ट को लागू करना चाहिए। इकाई सचिव विनीत तिवारी ने कहा कि दवाओं के दाम कम होने चाहिए तथा दवा कंपनियों को यूसीपीएमपी लागू करना चाहिए एवं मेडिकल रिपरजेंटेटिव के लिए न्यूनतम वेतन रूपये 26000/ प्रति माह एंव काम के घंटे आठ घंटे प्रतिदिन लागू होना चाहिए। सभा में रोबी गांगुली, राहुल उपाध्याय, विनोद यादव, राजेश मिश्रा,  पी के मिश्रा,  रमेश दूबे, मोहम्मद इरशाद, मोहित सिंह, विनीत तिवारी, इमरान खान,  विनय श्रीवास्तव ,राहुल मिश्रा, कौशलेंद्र शुक्ला, संतोष सिंह, मनोज सिंह, जन्मेजय शुक्ला,  आनंद सिंह, जयंकार सिंह, अवधेश पांडेय, महेंद्र पाल, संजीव वर्मा, पवन पांडेय, अंबरीष पांडेय, आलोक चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश पाल, देवेंद्र सिंह, विवेक कुमार तिवारी सहित सैकड़ों मेडिकल रिपरजेंटेटिव शामिल रहे।

 29 मार्च को सभी ट्रेड यूनियनों के कर्मचारी व मजदूर गांधी पार्क गोंडा में 11.30 बजे सुबह एकत्रित होंगे और उप श्रमायुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा परिसर में आयोजित सामूहिक जनसभा में शामिल होकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र दिया जायेगा। 

By admin

One thought on “Gonda News:सीआईटीयू से संबद्ध संगठनो ने दो दिवसीय धरने के पहले दिन धरना देकर सरकार की नीतिओ पर विरोध जताया ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.