श्याम बाबू कमल
गोण्डा ।बीती रात एक दम्पती के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सी ओ मनकापुर संजय तलवार ने बताया कि खोंडारे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मकोइया निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र स्व . रामबरन सिंह ने बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना दिया कि उसका शराब पीने का आदी पोता संजीव सिंह ( 44) पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह तथा उसकी पत्नी वंदना सिंह ( 42 ) ने खाना खाकर बीती रात सोने के लिए घर के दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गए थे । रात में किसी बात को लेकर आपस में हुए विवाद के कारण उन्होंने आत्महत्या कर लिया है । संजीव का शव छत के पंखे से लटका है , जबकि वंदना का शव फर्श पर पड़ा था । वंदना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनान पर एएनएम पद पर तैनात थी । उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सूत्र दबी जुबान से किसी सुसाइड नोट मिलने की भी चर्चा कर रहे हैं । फारेसिंक टीम मौके पर मौजूद अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।