बाइक सवार बदमाशो ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यापारी से नगदी सहित लाखो रूपये के सोना चांदी लूटकर फरार पुलिस जांच मे जुटी
पचास हजार नगद,डेढ सौ ग्राम सोना एवं आठ किलो चांदी लूटकर फरार
श्याम बाबू कमल
गोण्डा ।देर शाम स्वामी नारायण छपिया मन्दिर से सीएचसी के बीच बाइक सवार बदमाशो ने असलहे की नोक पर सर्राफा व्यापारी से पचास हजार नगद, डेढ सौ ग्राम सोना, आठ किलो चांदी लूटकर फरार पुलिस व्यापारी को साथ मे लेकर जांच कर रही है।

छपिया थाना क्षेत्र के टैरवा बाजार मे दिनेश सोनी निवासी सोहिला सर्राफा की दुकान करते है बुधवार देर शाम दुकान बन्द कर अपने घर सोहिला बाइक से आ रहे थे कि स्वामी नारायण छपिया मन्दिर व छपिया सीएचसी के असलहे के बल पर बाइक सवार बदमाशो ने व्यापारी की बाइक को रोक बैग मे रखे पचास हजार नगद,डेढ सौ ग्राम सोना एवं आठ किलो चांदी लूटकर फरार हो गये।

व्यापारी ने लूट की सूचना डायल 112 व छपिया पुलिस को दो तो छपिया पुलिस मौके पर पहुंच व्यापारी को साथ लेकर लूटेरो की तलाश में जुटी है।

सूचना मिलते ही सीओ मनकापुर संजय तलवार भी घटना स्थल पर पहुंच आमले की जांच कर रहे है। संदीप सिंह थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की जानकारी है बदमाशो की तलाश की जा रही है।

150ग्राम सोना 750000
8kg चांदी। 450000
नगदी। 50000
टोटल 1250000
