पति पत्नी व बेटा के शव बरामद
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पलिया कोतवाली की मझगई चैकी क्षेत्र में मां-बेटे की लाश देर रात घर में मिलने से सनसनी फैल गई। इससे पहले दिन में पति ने खुदकुशी कर ली थी। महिला के सिर में चोट है, जबकि बेटे के गले पर निशान है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से और बेटे की हत्या गला घोंटकर की गई है। पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मलंगा में रहने वाले तौले (55) का शव सोमवार की सुबह गांव के बाहर खेत में लगे एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन सोमवार की रात उसके शव को लेकर घर पहुंचे। उसके घर के सामने ही उसकी दूसरी पत्नी सरस्वती (50) और बेटा सौरभ (10) रहता था। कमरे के अंदर लाश होने की आशंका हुई। सूचना पाकर इंस्पेक्टर पलिया पीके मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घर में ताला पड़ा हुआ था पुलिस ने ग्रामीणों के सामने घर का ताला तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो सरस्वती और सौरभ की लाशें पड़ी हुई थी। सरस्वती के सिर पर चोट बताई जा रही है। जबकि सौरभ के गले में गहरे निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि सरस्वती की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। जबकि सौरभ की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया मां-बेटे की हत्या पति द्वारा करने के बाद आत्महत्या किए जाने का इशारा किया गया है।