जस्टिस पार्टी ने प्रदर्शन किया
एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।नगर में जस्टिस पार्टी के सदस्यों छुआछूत महिला उत्पीड़न और दहेज हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पंकज श्रीवास्तव को सौंपा।सोमवार को रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जस्टिस पार्टी के बैनर तले समाज में व्याप्त कुरीतियों, दहेज हत्या, छुआछूत और महिलाओं का उत्पीड़न रोकने को लेकर नगर में रैली निकालकर महिलाओं को सुरक्षा दो, छुआछूत खत्म करो की नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ साजिया अल्वी ,रंजीत वाल्मीकि समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।